Friday 6 April 2012

राजा नीति

समय कि कमी के कारण चांदनी चौक के लिए ऑटो ही ले लिया वरना मेट्रो एक 'इकोनोमिकल  आप्शन' था.ऑटो वाले भैय्या को छेड़ने कि बड़ी गन्दी आदत बहुत पहले एक सिनिअर से लग गयी थी सो इस बार भी गंतव्य तक  पहुचने से पहले मैंने व्याप्त शांति को खंडित करने के लिए इसी का सहारा लिया.

                            

हमारी बात जो एक ऑटो खरीदने में लगने वाली लागत और उसमे होने वाली दलाली  से शुरू हुई थी वो भारत के तमाम राजनितिक पहलुओ का जायज़ा लेने के बाद ही ख़त्म हुई.